तेलगांना के लिए खड़गे तय करेंगे सीएम, नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में लिया फैसला

By: Shilpa Mon, 04 Dec 2023 6:15:08

तेलगांना के लिए खड़गे तय करेंगे सीएम, नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में लिया फैसला

नई दिल्ली। राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सिर्फ तेलंगाना से अच्छी खबर आई है। कांग्रेस ने यहां की 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की। चुनाव जीतने के बाद यह तय करना था कि कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री कौन होगा। इसके लिए आज सोमवार को तेलंगाना इकाई के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक में कई वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। जिसमें यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम कौन होगा इसका फैसला करेंगे।

क्या बोले डीके शिवकुमार?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, "सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत करने का फैसला लिया।" उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने पेश किया और मल्लू भट्टी विक्रमार्क, उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदर राजा नरसिम्हा, श्रीधर बाबू और अन्य ने इसका समर्थन किया। यह प्रस्ताव खड़गे को भेजा जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि उन सभी ने फैसला किया कि वे पार्टी के फैसले के अनुसार चलेंगे।

डीके ने कहा कि हम सभी विधायकों से मिलेंगे और उनकी राय लेंगे। प्रक्रिया चल रही है और समय आने पर सूचित किया जाएगा। डीके ने कांग्रेस को बेहतर शासन के साथ सेवा करने का अवसर देने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया गया। इसमें खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के लिए प्रचार करने वाले सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी धन्यवाद दिया गया। बैठक के लिए राज्य के 64 विधायक गाचीबाउली के एला होटल में बैठक में शामिल हुए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com